श्रेयस अय्यर के कहर से बचने के लिए केकेआर के पास ये 3 रास्ते, 'अपमान' का बदला लेगा पुराना दोस्त!

Hero Image
मुल्लांपुर: आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह रोमांचक भिड़ंत चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी। हालांकि, केकेआर को अपने पुराने 'दोस्त' से बचकर रहना होगा। टीम को पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम का हिस्सा थे।श्रेयस अय्यर ऐसे कप्तान माने जाते हैं, जो टीम को फ्रंट फुट से लीड करते हैं। इस सीजन में भी वह 5 पारियों में 250 रन बना चुके हैं। उनका औसत 83.33 और स्ट्राइक रेट 208.33 है। वह चौके से अधिक इस सीजन छक्के में डील कर रहे हैं। उन्होंने 16 चौके और 20 छक्के उड़ाए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स ने विनिंग कप्तान को रिलीज करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था। इस बात को लेकर श्रेयस अय्यर काफी खफा थे। अब देखने वाली बात यह है कि केकेआर कैसे उन्हें रोक पाती है...
केकेआर के पास हैं श्रेयस अय्यर को रोकने के 3 रास्ते
  • पेस अटैक का चतुराई से इस्तेमाल: श्रेयस अय्यर जिस फॉर्म में हैं उनके आगे स्पिन अटैक बहुत प्रभावी नहीं दिखता है। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा के रूप में दो अच्छे पेसर्स हैं। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को अपने मुंबई रणजी टीम के साथी को रोकने के लिए इनका इस्तेमाल चतुराई से करना पड़ेगा। पटकी हुई गेंद पर अय्यर को थोड़ी दिक्कत होती है।
  • दूसरे छोर पर दबाव से बन सकता है काम: केकेआर के पास दूसरा रास्ता दूसरे बल्लेबाजों को जल्दी आउट करते हुए एक छोर को ब्लॉक करना पड़ेगा। अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो अय्यर पर अतिरिक्त दबाव होगा। ऐसे में संभव है कि अय्यर कोई गलती करें, जिससे उनका विकेट मिल जाए।
  • फील्डिंग करनी होगी चुस्त, गलती भारी पड़ेगी: तीसरा रास्ता है अच्छी फील्डिंग और उसकी पोजीशन। अय्यर के सामने एक छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है। शुरुआती कुछ समय तक अय्यर को परेशानी होती है। ऐसे में मौके भी बनते है। इसी पर केकेआर को चौका लगाना होगा। रहाणे को उनके शॉट्स के बारे में पता है तो इससे केकेआर को फील्ड सजाने में आसानी होगी।
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स रिकॉर्डदूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अब तक इस सीजन में पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि केकेआर की टीम भी अच्छी फॉर्म में है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक 33 मुकाबलों में कोलकाता ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब केवल 12 मैचों में ही विजयी रही है साल 2022 के बाद से दोनों टीमों के बीच संतुलन देखने को मिला है। इस अवधि में दोनों टीमों ने चार मैच खेले हैं और दोनों को दो-दो में जीत हासिल हुई है। पंजाब के पास कई हार्ड हिटर, हाई स्कोरिंग हो सकता है मैच
उनके साथ-साथ मार्कस स्टॉयनिस ने भी अंत में आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को 245 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, जहां उच्च स्कोरिंग मैच की उम्मीद रहती है। हालांकि, तेज और स्पिन गेंदबाजों को भी इस पिच से कुछ सहायता मिलती है। ऐसे में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए संतुलित चुनौती हो सकती है। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे स्पिन गेंदबाज खास भूमिका निभा सकते हैं। केकेआर के पास भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी
दूसरी ओर, केकेआर की बल्लेबाजी में क्विंटन डि कॉक और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्हें रोकना पंजाब किंग्स के लिए जरूरी होगा। यह जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी, जो डि कॉक को टी20 में आठ पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं। वहीं नरेन को भी आईपीएल की चार पारियों में एक बार पवेलियन भेज चुके हैं। अर्शदीप रहाणे के खिलाफ भी सफल रहे हैं, उन्हें चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं। हालांकि, इस सीजन में अर्शदीप की इकॉनमी 9 से ऊपर रही है, लेकिन उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं। पंजाब की सबसे बड़ी चिंता
पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी चिंता इस समय पावरप्ले में उनकी गेंदबाजी है। टीम ने इस सीजन पावरप्ले के पांच मुकाबलों में केवल चार विकेट ही लिए हैं, जो इस सीजन सबसे कम है। इन चार में से दो विकेट मैक्सवेल ने लिए हैं, जो कि मुख्य गेंदबाज भी नहीं हैं। अगर पंजाब किंग्स को केकेआर की मजबूत बल्लेबाजी को रोकना है तो उन्हें पावरप्ले में आक्रामक और सटीक गेंदबाजी करनी होगी। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)