Hardoi News: ब्यूटी पार्लर से आइब्रो सेट कराकर आई पत्नी की पति ने काट दी चोटी, हरदोई का हैरान कर देने वाला मामला

सुधांशु मिश्र, हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई के साण्डी कस्बे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने ब्यूटी पार्लर से आइब्रो सेट कराकर वापस लौटी पत्नी की चोटी काट दी और भाग गया। ससुर की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज एक्ट सहित अन्य केस दर्ज किए। साथ ही पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, सांडी के मोहल्ला सरामुल्लागंज निवासी राधाकृष्ण ने अपनी पुत्री सुमन की शादी एक वर्ष पूर्व जुग्गापुरवा थाना हरपालपुर निवासी रामप्रताप के साथ की थी।
शादी के कुछ दिन बाद पति पत्नी के बीच तनाव शुरू हो गया और अक्सर झगड़ा होने लगा। इस बात की जानकारी जब महिला के पिता को हुई तो उन्होंने कुछ दिन पूर्व बेटी को अपने घर बुला लिया। महिला को जाना था वैवाहिक कार्यक्रम मेंबताया जा रहा है कि सुमन को किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जाना था, इसलिए वह शुक्रवार शाम को ब्यूटी पार्लर गई और वहां उसने अपनी आइब्रो सेट कराई। सुमन जैसे ही घर पहुंची, वैसे ही उसका पति अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और सुमन की सेट आइब्रो देखकर इतना गुस्साया कि उसने सुमन की चोटी काट दी।
चोटी काटने के बाद पति भाग गया। पति की इस हरकत से सुमन सहित सभी हैरान रह गए। पुलिस ने दर्ज की एफआईआरसुमन के पिता राधाकृष्ण की तहरीर पर पुलिस ने पति पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दहेज की प्रताड़ना के लिए चोटी काटने का मामला निराधार है। महिला ब्यूटी पार्लर पर अपनी आइब्रो सेट कराने गई थी। इसी बात से पति ने नाराज होकर चोटी काट ली। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Next Story