विक्रांत मैसी बेटे के लिए नहीं कर रहे हैं प्लानिंग, मिडल क्लास पेरेंट्स न करें 5 बड़ी गलतियां

Hero Image

इन दिनों एक्‍टर विक्रांत मैसी अपने काम को लेकर काफी चर्चा में हैं। बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की, तो कुछ महीनों पहले ही वो पिता बने हैं और उनके घर में बेटे का जन्‍म हुआ है। पिता बनने के बाद एक इंटरव्‍यू के दौरान विक्रांत ने बताया था कि वो अपने बेटे के लिए क्‍या प्‍लानिंग कर रहे हैं।

विक्रांत ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और इस पर आपकी कोई कंट्रोल नहीं है। ऐसे में आप कुछ प्‍लानिंग कर के नहीं रख सकते हैं। उन्‍होंने भी यही सोचा है कि वो अपने बेटे के लिए कुछ प्‍लान नहीं करेंगे बल्कि जो जैसे आएगा, उसके साथ वैसे ही डील करेंगे। वे चाहते हैं कि उनका बेटा स्‍वस्‍थ रहे और यही उनकी प्राथमिकता है। जैसा कि विक्रांत ने कहा कि आज की तेजी से बदलती दुनिया में आप प्‍लानिंग नहीं कर सकते हैं लेकिन फिर भी कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्‍हें लेकर पेरेंट्स को प्‍लानिंग जरूर करनी चाहिए।

फोटो साभार: instagram (vikrantmassey)
फाइनेंशियल प्‍लानिंग

अब पहले की तरह नहीं है कि बच्‍चे कर लिए, अपने आप पल जाएंगे। आज की जेनेरेशन के पेरेंट्स अपने बच्‍चे की परवरिश पर बारीकी से ध्‍यान देते हैं। वे चाहते हैं कि उनके बच्‍चे को सब कुछ बेस्‍ट मिले और इसके लिए जरूरी होता है आर्थिक रूप से मजबूत होना। कई कपल्‍स फैमिली प्‍लानिंग ही तब करते हैं, जब वो फाइनेंशियली सेटल हो चुके हैं।

सभी फोटो साभार: pexels


स्‍कूल की तैयारी

आजकल बच्‍चों के लिए अच्‍छा स्‍कूल चुनने को लेकर बहुत मारामारी है। वहीं अब ढाई साल के बच्‍चे को ही स्‍कूल भेजना शुरू कर दिया जाता है। ऐसे में मां-बाप को बच्‍चे के पैदा होने के दो से ढाई साल बाद ही यह सोचना पड़ता है कि उसका किस स्‍कूल में एडमिशन करना है।

यहां पर आपको इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि आप बच्‍चे का ऐसे स्‍कूल में एडमिशन करवाएं जहां पढ़ाई तो अच्‍छी हो ही साथ ही वह स्‍कूल बारहवी तक हो। इससे आपको बार-बार स्‍कूल में एडमिशन को लेकर चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे।


इंश्‍योरेंस होना चाहिए

पेरेंट्स की जिम्‍मेदारी है कि वो अपने बच्‍चे के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस जरूर करवाकर रखें ताकि एमेरजेंसी आने पर उसे बेस्‍ट ट्रीटमेंट और सुविधा मिल सके। इसमें आप पूरे परिवार के लिए भी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करवा सकते हैं।


एजुकेशनल प्‍लान

बच्‍चे के लिए सिर्फ स्‍कूल चुनना ही काफी नहीं है बल्कि वो स्‍कूल के बाद जो पढ़ाई करेगा, उसके लिए भी आपको अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। आप अपने बच्‍चे के लिए एजुकेशनल प्‍लान बनाकर रखें। इससे बड़े होने पर आपके बच्‍चे को अपनी पसंद का कोर्स या कॉलेज चुनने में आसानी होगी और आपको भी खुशी मिलेगी।


बच्‍चे को क्‍या सिखाना है

पेरेंट होने के नाते आपके दिमाग में यह क्‍लियर होना चाहिए कि आप अपने बच्‍चे को कैसे संस्‍कार देना चाहते हैं और उसे क्‍या सिखाना चाहते हैं। आप जो भी सीख अपने बच्‍चे को देना चाहते हैं, उन गुणों को पहले खुद अपना लें। आपको देखकर आपका बच्‍चा अपने आप ही सीख जाएगा।फोटो साभार: freepik