'काला नमक' है फैबुलस वाइफ शालिनी पासी की चमकती स्किन का राज, स्पा और फेशियल से कहीं पड़ेगा सस्ता

Hero Image
OTT पर आने वाला सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' बॉलीवुड की मशहूर पत्नियों की झलक दिखाता है, जिसमें खूब सारा गॉसिप और ग्‍लैम दिखाया जाता है। इस सीरीज में एक्‍ट्रेस नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, नीलम कोठारी सोनी, सीमा सजदेह और भावना पांडे के अलावा शालिनी पासी भी शामिल हैं जो दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी की पत्‍नी हैं।

अपनी शानदार जिंदगी और एजिंग को मात देने के कारण इन दिनों शालिनी पासी की ढेरों रील्‍स और इंटरव्‍यू वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरएक्शन में शालिनी ने अपने बेहद पॉपुलर 'डिटॉक्स पाउडर' के बारे में बात की।

यह डिटॉक्स पाउडर मसालों के मिश्रण से तैयार होता है, जिसे पानी और नींबू के रस के साथ मिलाकर सुबह का डिटॉक्स ड्रिंक बनाया जाता है, जो शरीर को ऊर्जा देने में मदद करता है। चलिए जानते हैं कि आखिर यह डिटॉक्‍स पाउडर बनता कैसे है।
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shalini.passi)
हेल्‍दी बॉडी और स्‍किन के लिए ऐसे बनाएं शालिनी पासी की डिटॉक्‍स ड्रिंक

डिटॉक्स पाउडर में इस्तेमाल होने वाला भारतीय मसाला

शालिनी पासी का डिटॉक्‍टस मसाला काले नमक से बनता है। वह पानी और नींबू के साथ काला नमक को मिलाकर प्राकृतिक डिटॉक्स के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं। यह शरीर से एसिडिटी को हटाने, शरीर को अल्कालाइन बनाने और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।


नहीं पड़ेगी स्‍पा जाने की जरूरत

शालिनी ने कहा कि इसे इस्‍तेमाल करने से आपको स्‍पा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इंडियन हो, काला नमक सबसे बड़ा डिटॉक्स है, जो आप असल में ले सकते हो। बस इसे पानी और नींबू में डालें और अजवाइन के साथ मिला लें (अगर आप चाहें)।


जानें इसे लेने का क्‍या है सही तरीका
  • एक गिलास गुनगुना पानी लें और नींबू का जूस
  • अब इस पाउडर का छोटा चम्‍मच पानी के साथ मिलाएं।

  • फायदे भी जान लें

    यह डिटॉक्‍स ड्रिंक आपके शरीर के पूरे सिस्‍टम को एलकलाइन कर देता है । ब्‍लोटिंग कम करके पाचन क्रिया को बढ़ाता है


    मिक्‍स पाउडर रेसिपी
    • 500 ग्राम जीरा
    • 500 ग्राम अजवाइन
    • 2 टीस्‍पून काला नमक
    • 50 ग्राम दालचीनी
    • 5 चम्‍मच त्रिफला

    इन सभी चीजों को मिक्‍स कर के एक जार में भर लें और रोज सुबह गरम पानी और नींबू के साथ मिलाकर पिएं।