पीएम सिर्फ बाते करते हैं, बाबा साहब के सिद्धांत को नहीं अपनाया, मोदी के आरोप पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ बातें करते हैं। उन्होंने बाबा साहब के सिद्धांत को नहीं अपनाया। पीएम मोदी ने वक्फ कानून पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने साधा था कांग्रेस पर निशानाबता दें कि हरियाणा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मुसमानों की हितैषी है, तो मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत मुसलमानों के हित की नहीं रही है। वक्फ कानून पर पीएम मोदी बोले कि अब गरीबों की जमीन नहीं लूट पाएंगे। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर ठीक से काम हुआ होता तो मुस्लिम युवाओं को पंचर नहीं लगाना पड़ता। आंबेडकर जयंती को लेकर कांग्रेस का पीएम पर तंजइससे पहले आंबेडकर जयंती के मौके पर तमाम पक्ष-विपक्ष के नेता संसद भवन पहुंचे। लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मौजूद नहीं थे।
इसे लेकर भी कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा। एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, क्या प्रधानमंत्री के पास इतना वक्त नहीं था कि वो संसद के सेंट्रल हॉल में आकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दे सकें? ये वही सेंट्रल हॉल है जहां भारत के संविधान को अपनाया गया था।
Next Story