पोर्टफोलियो बनाया, फायदा भी दिखाया, सायबर ठगों ने इस तरह डॉक्टर साहब को लगाया 3 करोड़ का 'इंजेक्शन'

इंदौर: इंदौर में एक बड़े साइबर अपराध का मामला सामने आया है। एक डॉक्टर को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है। ठगों ने डॉक्टर से 3 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी की। डॉक्टर ने अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब ठगी करने वालों और बैंक खाते देने वालों की तलाश कर रही है। ठगी की रकम अलग-अलग खातों में जमा कराई गई थी।पुलिस के अनुसार स्कीम-54 (विजयनगर) के रहने वाले डॉ.
रुद्र कुमार गुप्ता के साथ यह धोखाधड़ी हुई। डॉ. गुप्ता शेयर बाजार में पैसा लगाने में रुचि रखते हैं। पिछले साल 5 सितंबर को टेलीग्राम ऐप पर प्रीति नाम की एक महिला ने उनसे संपर्क किया। प्रीति ने शेयर बाजार में निवेश और मुनाफे के बारे में बात की। डॉक्टर रुद्र उसकी बातों में आ गए। प्रीति ने उन्हें एक वेबसाइट का लिंक भेजा और रजिस्ट्रेशन करने को कहा। डॉक्टर रुद्र ने 12 सितंबर को अपनी मां और अपने नाम से रजिस्ट्रेशन कर लिया। थोड़ा सा फायदा देकर जीता दिलप्रीति ने डॉक्टर को एक डायरेक्टर ग्रुप में भी शामिल किया।
उन्हें कस्टमर कोड नंबर और आईडी भी दी गई। डॉक्टर ने पहले 10 हजार रुपये जमा किए और बदले में 10 हजार 535 रुपये निकाले। इससे उनका भरोसा बढ़ गया। फिर उन्होंने आरोपियों के कहने पर धीरे-धीरे तीन करोड़ 23 लाख 38 हजार रुपये जमा कर दिए। पोर्टफोलियो भी बनाया ताकि विश्वास बना रहेडॉक्टर के लिए ऐप पर एक पोर्टफोलियो भी बनाया गया था। उसमें शेयर बाजार की तरह उतार-चढ़ाव भी दिखते थे। डॉक्टर को करोड़ों रुपये का मुनाफा दिख रहा था। लेकिन, जब उन्होंने एक करोड़ रुपये निकालने की कोशिश की तो प्रीति और कस्टमर केयर ने उनसे गेन टैक्स, करंसी एक्सचेंज और आयकर टैक्स मांगा।
डॉक्टर को शक हुआ। उन्होंने अपराध शाखा के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी और एडीसीपी राजेश दंडोतिया से शिकायत की। एसआई सीटू जरिया ने जांच की तो पता चला कि पैसे अलग-अलग राज्यों के खातों में भेजे गए थे। पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। लोगों की तलाश में जुटी पुलिसपुलिस अब प्रीति और उसके साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ठगी में और कितने लोग शामिल हैं। पुलिस लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूक कर रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर ऑनलाइन पैसे न जमा करें।
Next Story