राजस्थान पुलिस का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के खिलाफ एक्शन जारी, ये 4 बदमाश अरेस्ट

Hero Image
श्रीगंगानगर: राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के खिलाफ पुलिस का मिशन लगातार जारी है। इस दौरान श्रीगंगानगर में पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश दिल्ली से हथियार लाकर कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। इस पहले डीएसटी टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को दबोच लिया।
उनके कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। इधर, गोदारा गैंग से जुड़े हुए इन बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इन बदमाशों से कई बड़े खुुलासे हो सकते हैं। बदमाश दिल्ली से कर रहे थे हथियारों की सप्लाईश्रीगंगानगर की डीएसटी टीम के पास मुखबिर के जरिए बड़ा इनपुट मिला। इसमें दिल्ली से हथियारों के सप्लाई किए जाने की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को दबोचा। इसके कब्जे से पुलिस को तीन पिस्टल और 39 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपी से पूछताछ के बाद श्री गंगानगर निवासी सिकंदर खान, सुमित सिड़ाना, जसविंदर सिंह और जेतेसर निवासी लक्ष्मण कुमार नायक को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों पर कई गंभीर मामले दर्ज हैंपुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें एक बदमाश पर एक दर्जन से अधिक कई गंभीर मामले दर्ज है। इनमें हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार सप्लाई करने जैसे मामले शामिल है। पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों से उनके नेटवर्क और अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए भी लगातार दबिश दे रही है।