पाकिस्तान से तनातनी के बीच भारत ने किया मिसाइल टेस्ट, अरब सागर में नौसेना का तगड़ा एक्शन

Hero Image
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बीच भारत ने मिसाइल परीक्षण किया है। भारतीय नौसेना के डिस्ट्रॉयर आईएनएस सूरत ने अरब सागर में समुद्र की सतह के पास टारगेट को निशाना बनाया। भारतीय नौसेना ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी। भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत ने समुद्र में लक्ष्य को सफलतापूर्वक टारगेट किया।
नौसेना ने कहा- आत्मनिर्भरभारत के लिए गर्व का क्षणभारतीय नौसेना ने एक्स पोस्ट में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि'ये हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर साबित हुआ। आत्मनिर्भर भारत के लिए गर्व का क्षण है।' पाकिस्तान की ओर से मिसाइल टेस्ट की जल्दबाजी के बीच भारतीय ने ये कार्रवाई की है। ऐसी खबरें थी कि पाकिस्तान कोई मिसाइल परीक्षण कर सकता है। इससे ठीक पहले भारत ने सख्त मैसेज देने की कोशिश की है। पहलगाम अटैक के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शनउधर, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के पास 500 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया।
इस हमले में 28 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर सैलानी थे। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर पड़ोसी देश के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की और पाकिस्तान पर भारत में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल थे। साथ ही ‘एंटी-टेरर एक्शन फोरम’ जैसे कई सामाजिक संगठनों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। 1500 लोगों को लिया गया हिरासत मेंपहलगाम हमले के सिलसिले में दर्ज एफआईआर में पाकिस्तान का भी जिक्र कर हमले का सीन रीक्रिएट करा रही है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस करीब 1500 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आर्मी चीफ का दौरा भी घाटी में प्रस्तावित है। श्रीनगर में बैठकों का दौर है। भारतीय जांच एजेंसियां इमिग्रेशन विभाग से भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों का डाटा लेकर उन्हें वापस भेजने की तैयारी और पड़ताल कर रही हैं।