हे प्रभु.. उर्वशी रौतेला की बात सुन दिमाग हो जाएगा सुन्न! खुद को सलमान और रणबीर से भी ऊपर समझती हैं ये मोहतरमा

उर्वशी रौतेला गाहे-बगाहे कुछ ऐसा बोल देती हैं कि वह लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। वह अकसर ही अपनी तारीफ करती नजर आती हैं, जिसके कारण टारगेट भी होती हैं। लेकिन अब तो उर्वशी रौतेला ने हद ही कर दी है। वह खुद को शाहरुख खान तो क्या सलमान खान और रणबीर कपूर से भी ऊपर समझने लगी हैं। उर्वशी ने जो कहा है, उसे सुनकर लोगों का भी दिमाग चकरा गया। उर्वशी ने अपनी तुलना शाहरुख से की। इस पर उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है।उर्वशी रौतेला ने हाल ही 'मसालाचाट' पॉडकास्ट में कहा कि शाहरुख खान के बाद उन्हें सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली प्रमोटर कहा जाता है। खुद को शाहरुख से बेहतर प्रमोटर बताए जाने पर एक्ट्रेस की खूब खिल्ली उड़ रही है। एक ने लिखा है, 'उर्वशी का ये है कि जो पूछना है पूछो, मैं तो वही बोलूंगी जो बोलने आई हूं।' एक और कमेंट है, 'क्या ये सवाल सुनती भी है?' उर्वशी बोलीं- मैं शाहरुख के बाद बेस्ट प्रमोटरदरअसल, उर्वशी से पूछा गया था कि जो लोग उन्हें आत्ममुग्ध बोलते हैं, उन्हें लेकर उनका क्या रिएक्शन होता है, तो वह बोलीं, 'अगर लोग ऐसा कह रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं, जो कहते हैं कि शाहरुख खान के बाद उर्वशी रौतेला सबसे अच्छी प्रमोटर हैं। अगर आप अपनी फिल्म को प्रमोट करना चाहते हैं, तो उर्वशी रौतेला को बुलाइए।'
उर्वशी का दावा, 'रीचर सीजन 3' मेकर्स ने उन्हें हेल्प के लिए संपर्क कियाउर्वशी रौतेला यहीं नहीं रुकीं, बल्कि अपनी तारीफ करते हुए बताया कि अमेरिकन क्राइम टीवी सीरीज 'रीचर सीजन 3' की टीम ने उन्हें अप्रोच किया था, ताकि वह उनकी प्रमोशन में मदद कर सकें। वह बोलीं, 'यह एक अच्छा संकेत है। जब हॉलीवुड आपको आपके नाम जानता है और आपको बेस्ट प्रमोटर के रूप में पहचानता है। जब हम किसी फिल्म का हिस्सा होते हैं, तो बेस्ट प्रमोटर होना महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने मुझमें यह देखा। यह कमाल है।' जब सैफ पर बोलते हुए ट्रोल हुई थीं उर्वशी रौतेलाइससे पहले उर्वशी रौतेला तब यूजर्स के निशाने पर आ गई थीं, जब उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले पर रिएक्ट किया था। तब उन्होंने इस पर बोलने के बजाय अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' के बारे में बात करने लगी थीं। तब यूजर्स भड़क गए थे और एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।
Next Story