एशिया में चीन का दबदबा! टॉप-10 में शामिल पांच यूनिवर्सिटीज, THE ने रैंकिंग जारी कर बताया

Hero Image
Asian Universities Rankings: एशिया में पढ़ने का मन बना रहे भारतीय छात्रों के लिए गुड न्यूज है। उन्हें सही देश और पढ़ने के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी चुनने के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी होगी, क्योंकि 'टाइम्स हायर एजुकेशन' (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी हो चुकी है। THE रैंकिंग में एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की जानकारी दी गई है, जहां से भारतीय छात्र डिग्री हासिल कर सकते हैं। इस रैंकिंग में एशिया के टॉप रिसर्च संस्थानों और बेस्ट यूनिवर्सिटीज के बारे में बताया गया है। THE रैंकिंग को तैयार करने के लिए 35 देशों की 853 यूनिवर्सिटीज को चुना गया है। इन यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग तैयार करने के लिए उनकी रिसर्च की काबिलियत, पढ़ाने के तरीके, नॉलेज ट्रांसफर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी समझ को ध्यान में रखा गया है। THE की इन हाउस डाटा टीम ने रैंकिंग तैयार करने के मेथड को डेवलप किया है। कुल मिलाकर 18 मानकों पर यूनिवर्सिटीज को आंका गया है और फिर उन्हें रैंकिंग दी गई है। इस रैंकिंग का इंतजार एशिया के लाखों छात्रों को लंबे समय से था।
एशिया की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज
  • सिंघुआ यूनिवर्सिटी (चीन)
  • पेकिंग यूनिवर्सिटी (चीन)
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (सिंगापुर)
  • नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (सिंगापुर)
  • टोक्यो यूनिवर्सिटी (जापान)
  • हांगकांग यूनिवर्सिटी (हांगकांग)
  • फुडान यूनिवर्सिटी (चीन)
  • झेजियांग यूनिवर्सिटी (चीन)
  • चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (हांगकांग)
  • शंघाई जियाओ टोंग यूनिवर्सिटी (चीन)
एशिया की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में चीन के पांच संस्थान शामिल हैं। सिंगापुर की दो टॉप यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है और इसी तरह से जापान का एक संस्थान भी टॉप-10 में शामिल है। हांगकांग की दो यूनिवर्सिटीज भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। THE ने बताया कि उज्बेकिस्तान, बहरीन, मंगोलिया और सीरिया चार ऐसे देश हैं, जिन्हें पहली बार इस तरह की रैंकिंग में रखा गया है। हांगकांग की छहों यूनिवर्सिटीज को 2017 के बाद पहली बार टॉप-50 में जगह मिली है। अगर आप भी एशिया में पढ़ने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर इस रैंकिंग के आधार पर अपने के लिए यूनिवर्सिटीज सेलेक्ट कर सकते हैं। THE रैंकिंग में भारत के संस्थानों को भी जगह मिली है। पूरी रैंकिंग देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।