DRDO Vacancy 2024: डीआरडीओ में बिना परीक्षा नौकरी, आवेदन शुरू, देख लें आधिकारिक नोटिफिकेशन

Hero Image
DRDO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (DRDO) में नौकरी लेने का बेहतरीन मौका आ गया है। यहां डीआरडीओ फेलोशिप्स, DRDO Chair और अन्य पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन संगठन ने जारी कर दिया है। अधिसूचना जारी होने के बाद से ही इन पदों पर डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
जिसमें योग्य अभ्यर्थी पदानुसार फॉर्म भर सकते हैं। DRDO Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का अनुसंधान और विकास विभाग का मुख्य संगठन है। जिसमें नौकरी पाने का यह लाजवाब अवसर है। डीआरडीओ में किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं। DRDO Job Qualification: वैकेंसी डिटेल्स डीआरडीओ की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से बी.टेक (B.Tech)/(बी.ई) B.E एम.एससी (M.Sc)/ पीएचडी (PhD) की डिग्री होनी चाहिए।
योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- DRDO Recruitment 2024 Official Notification Download PDF Deputation Jobs 2024: सैलरीइस वैकेंसी में डीआरडीए चेयर्स के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,25,000/-रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं डीआरडीओ डिस्टिंग्विश्ड फेलोशिप्स को 1,00,000 रुपये और डीआरडीओ फेलोशिप्स को प्रति माह 80,000 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी। इन उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा शॉर्टलिंस्टिंग के जरिए किया जाएगा।
इसी आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यह भर्ती डेप्यूटेशन बेस पर की जा रही है। जिसमें साइंटिस्ट/ रिटायर्ड साइंटिस्ट/DS/एकेडमिक इंस्टीट्यूशन से रिटायर्ड या समकक्ष विभाग में सेवा दे चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। Latest Govt Jobs 2024इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन में ही मौजूद है, जिसे सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित पते पर भेजना होगा। पता है- "डायरेक्टर, डायरेक्टर ऑफ पर्सनल, डीआरडीओ, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, रूम नंबर 229, (DRDS-III) डीआरडीओ भवन, राजा जी मार्ग, नई दिल्ली-110011"।
भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।