बाइक चलाते समय अगला ब्रेक कब लगाना चाहिए, ये जान लेंगे तो कर पाएंगे सही इस्तेमाल
कोई भी वाहन चलाते समय ब्रेक का सही समय पर इस्तेमाल बेहद जरूरी है और यही सवारी की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। खास तौर पर जब मोटरसाइकल चला रहे हों तो काफी सावधानियां बरतनी पड़ती है। हम सब कई ऐसे उदाहरण जानते हैं कि किसी बाइक सवार ने गलत समय और तरीके से अगला ब्रेक दबा दिया और इससे हादसे की स्थिति बनी या गंभीर नुकसान झेलना पड़ा। अगला ब्रेक, यानी फ्रंट ब्रेक बाइक को रोकने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन इसे कब और कैसे लगाना चाहिए, यह जानना हर बाइक सवार के लिए बेहद जरूरी है। बाइक चलाते समय कब लगाएं अगला ब्रेक?आज हम आपको कुछ बेहद जरूरी जानकारियां देने वाले हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे। जब आप भीड़भाड़ या बाजार में कम स्पीड से बाइक चला रहे हों तो अगले ब्रेक का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई जानवर या वाहन अचानक आपके सामने आ जाए तो आपको तुरंत अगले ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही टर्न पर भी स्पीड को स्लो करने के लिए अगले ब्रेक का हल्का सा इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सबके साथ ही जब आपको रेड लाइट या रोडबंपर पर बाइक की स्पीड धीरे-धीरे स्लो करने की जरूरत पड़े तो आप अगले ब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्रेक लगाते समय इन बातों का रखें ध्यानसबसे जरूरी ये जानना है कि फ्रंट ब्रेक का इस्तेमाल करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो आप कुछ खास बातें जरूर जान लें। फ्रंट ब्रेक को अचानक और जोर से मत लगाएं, क्योंकि इससे बाइक फिसल सकती है या आप आगे की ओर झुक सकते हैं। ज्यादातर समय अगले ब्रेक के साथ-साथ पिछले, यानी रियर ब्रेक का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बाइक का संतुलन बना रहेगा और आप इसे बिना किसी परेशानी के रोक पाएंगे। सड़क अगर गीली या फिसलन वाली है तो अगले ब्रेक का इस्तेमाल सावधानी से करें। खराब टायर ब्रेकिंग को प्रभावित कर सकते हैं, ऐसे में टायर और एयर प्रेशर का खास ध्यान रखें। कब नहीं लगाएंगे अगला ब्रेक?आप अगर तेज गति से बाइक चला रहे हैं तो अचानक अगले ब्रेक का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे बाइक फिसल सकती है या एक्सिडेंट हो सकता है। ढलान पर उतरते समय केवल पीछे के ब्रेक का इस्तेमाल करें। अगले ब्रेक का इस्तेमाल करने से बाइक आगे की ओर झुक सकती है। इन सबके बीच एक चीज जो समझ आती है, वो ये है कि ब्रेकिंग की नियमित रूप से प्रैक्टिस करें और हमेशा हेलमेट, ग्लव्स और जूते पहनें।
Next Story