पिछले महीने खूब बिके इलेक्ट्रिक वाहन, कार की बिक्री में 80 फीसदी तो टू-व्हीलर की बिक्री में 55 पर्सेंट की तेजी
Electric Vehicles Sale In Festive Season 2024: इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने भारतीय बाजार में अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है और बीते अक्टूबर महीने में फेस्टिवल सीजन के दौरान तो ईवी की रेकॉर्ड बिक्री हुई। चाहे इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या मोटरसाइकल, या इलेक्ट्रिक कार हो या थ्री-व्हीलर या इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल वीइकल्स ही क्यों ना हो, लोगों ने बैटरी से चलने वाले वाहनों की जमकर खरीदारी की, तभी तो पिछले महीने करीब 2.18 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिक गए, जो कि अलग-अलग सेगमेंट की हैं और यह मासिक रूप से 36 पर्सेंट की बढ़ोतरी और सालाना तौर पर 55 फीसदी की तेजी दिखाते हैं। पिछले महीने 1.39 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिकेअक्टूबर 2024 में भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 1,39,159 गाड़ियां बिकीं, जो कि एक साल पहले अक्टूबर 2023 में बिकीं 75,165 यूनिट के मुकाबले 85 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, सितंबर 2024 में भारतीय बाजार में 90 हजार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके थे, यानी इनकी बिक्री में मासिक रूप से करीब 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। आपको बता दें कि भारत में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, बजाज, ऐथर एनर्जी और हीरो वीडा जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है।
अक्टूबर में 67 हजार इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर बिकेआपको बता दें कि पिछले महीने फेस्टिवल सीजन में भारतीय बाजार में 67,171 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बिके और यह करीब 18 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, मंथली सेल में भी करीब 7 फीसदी की तेजी आई है। इस साल सितंबर में 62,899 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर बिके थे। बीते अक्टूबर में 865 इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल वाहन बिकेबीते अक्टूबर महीने में भारत में 864 इलेक्ट्रिक व्यावसायिक वाहन बिके और यह सालाना रूप से 50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, मासिक रूप से बिक्री में 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले महीने 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिकींआपको बता दें कि भारतीय बाजार में पिछले महीने 10,609 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं और यह अक्टूबर 2023 की 7626 यूनिट के मुकाबले39 फीसदी ज्यादा है। वहीं, इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में पिछले महीने मासिक रूप से करीब 81 फीसदी की तेजी आई, क्योंकि सितंबर में सिर्फ 5873 इलेक्ट्रिक कारें ही बिकी थीं।
Next Story