आजमगढ़: टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पैसे दोगुने करने का देते थे लालच, 6 आरोपी गिरफ्तार
अमन गुप्ता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बरदह पुलिस ने राजागंज बाजार के पास 16 अप्रैल को हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 बाइक बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, फैजुल्लाहपुर निवासी क्षमानंद यादव ने बरदह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। 13 अप्रैल को गोसाईगंज बाजार में दो व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर रुपये तिगुने करने का लालच दिया। 16 अप्रैल को राजागंज बाजार में 95 हजार रुपये लेकर पहुंचे क्षमानंद को दो अभियुक्तों ने बातों में उलझाया। तभी एक अन्य बाइक पर पुलिस की वर्दी में आए व्यक्ति ने उनका 95 हजार रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गया। पीछा करने पर अन्य अभियुक्त भी बाइक से भाग निकले।
पुलिस जांच जारीपुलिस पूछताछ में अभियुक्त अरविंद गौतम ने खुलासा किया कि यह गिरोह लोगों को रुपये तिगुने करने का लालच देकर ठगता था। असली नोटों को नकली बताने के लिए बैद्यनाथ के कैप्सूल का पाउडर और पानी का इस्तेमाल कर नोटों को गुलाबी रंग का बनाया जाता था, जिससे लोग धोखे में आ जाते थे। सुनसान जगह पर ग्राहक को बुलाकर और पुलिस की वर्दी में अर्जुन के साथ मिलकर रुपये छीन लिए जाते थे। डर के कारण पीड़ित शिकायत करने से बचते थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Next Story