कच्छ में पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंच गया बिहार का समीर शमशेर, बीएसएफ ने पकड़ा
अहमदाबाद/कच्छ: गुजरात के कच्छ में बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाला समीर शमशेर मोहम्मद अंसारी को बिना अनुमति के बॉर्डर के पास घूम रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक दरगाह पर जा रहा था और रास्ता भटक गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी अफवाहों पर नजर रख रही है। दरगाह पर जाने के दौरान भटकने का दावा
बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला समीर अंसारी पिछले हफ्ते कच्छ में गुजरात फ्रंटियर पर ज़ज़म फॉरवर्ड बॉर्डर आउटपोस्ट के पास मिला। बीएसएफ के एक अधिकारी ने उसे 19 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा था। गुजरात पुलिस के अनुसार, समीर बेला गांव में एक दरगाह पर जा रहा था मगर वह रास्ता भटक गया था। कच्छ ईस्ट पुलिस के डिप्टी एसपी सागर सम्बादा ने कहा कि बॉर्डर पर उसकी मौजूदगी संदिग्ध थी, वह कैसे पहुंचा इसकी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि समीर के पास से 340 रुपये, एक मोबाइल फोन, पासपोर्ट, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कॉलेज आईडी कार्ड और कुछ टिकट मिले। उसके पास मुजफ्फरपुर से राजकोट का ट्रेन टिकट भी था। बालसर थाना पुलिस कर रही है पूछताछ
जांच में पता चला कि बिहार का समीर बस पकड़कर राजकोट से सामखियाली और सामखियाली से रापर पहुंचा था। बालसर पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश नटवरलाल दवे ने बताया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ में वह बॉर्डर तक पहुंचने का सही कारण नहीं बता सका है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि समीर सीमा के पास क्यों गया था? यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या उसका किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध है?
Next Story