कौन हैं राज शेखावत? जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर रखा 1,11,11,111 रुपये का इनाम

Hero Image
अहमदाबाद: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए इनाम की घोषणा की है। राज शेखावत नाम के एक शख्स वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उसने कहा है कि कि लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1,11,11,111 रुपये का इनाम देंगे। इस वीडियो में वो आगे कहते हैं कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसके यह इनाम की राशि दी जाएगी। लॉरेंस बिश्नोई को देश के लिए खतरा बताते हुए राज शेखावत ने गुजरात की बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला है। एनकाउंटर के लिए ईनाम की घोषणा करने वाला राज शेखावत कौन है, आइए जानते हैं... कौन है राज शेखावत
राज शेखावत क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राज शेखावत के इंस्टाग्राम पर साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। उन्होंने अपने नाम के आगे डॉक्टर भी लगा रखा है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल में खुद एक्स बीएसएफ और एमबीए पास बताया है। इसके अलावा प्रोफाइल में उन्होंने खुद को आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन वारियर भी बताया है। बीजेपी में थे राज शेखावतक्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत पहले बीजेपी में थे। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी छेड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने यह कदम राजकोट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे रुपाला के खिलाफ बीजेपी की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर उठाया था। दरअसल 22 मार्च को राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए, रूपाला ने टिप्पणी की थी कि तत्कालीन ‘महाराजाओं’ ने विदेशी शासकों के साथ-साथ अंग्रेजों के उत्पीड़न के सामने घुटने टेक दिए। उन्होंने आगे कहा कि इन ‘महाराजाओं’ ने इन शासकों के साथ रोटी तोड़ी और अपनी बेटियों की शादी भी उनसे की। राजपूत समुदाय के सदस्यों ने इस पर जमकर बवाल भी किया था। शेखावात ने क्यों छोड़ी थी बीजेपी
राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने समुदाय पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला की टिप्पणी का विरोध किया था। साथ ही शेखावत ने पार्टी से आग्रह किया था कि रूपाला को राजकोट लोकसभा सीट के उम्मीदवार से हटाए जाने की मांग की थी। लेकिन पार्टी ने इस बात से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

READ ON APP