Hero Image

Maharashtra Election: चुनावी रण में कूदेंगे राज ठाकरे के बेटे अमित! सुरक्षित विधानसभा सीट की तलाश जारी

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अनुसार, 10 से 15 अक्टूबर के बीच चुनाव की घोषणा की जा सकती है और मतदान 10 से 15 नवंबर के बीच हो सकता है। महाराष्ट्र विधानमंडल का कार्यकाल 26 नवंबर, 2024 को खत्म हो रहा है। उसके करीब 10 दिन पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए। चुनाव तैयारियों को लेकर सभी राजनीति दल ने कमर कस ली है। इस बीच राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे विधानसभा चुनाव के रण में कूद सकते हैं। उनके लिए सुरक्षित विधानसभा सीट की तलाश जारी है। इससे पहले उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ा था, तब बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन था। आदित्य ने बड़े अंतर से चुनाव जीता था। मनसे के कई नेताओं की मांग
मनसे के कई नेता मांग कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में अमित ठाकरे को उतारा जाए। पार्टी नेताओं का कहना है कि भांडुप, माहिम और मागाठाणे विधानसभा उनके लिए उचित रहेगा, जहां से अमित आसानी से चुनाव जीत सकते हैं। बताया जा रहा है कि राज के बेटे का बीजेपी और शिंदे सेना भी समर्थन देगी। इससे अमित की जीत की राह आसान होगी। इससे पहले सन 2019 के विधानसभा चुनाव में ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे ने चुनाव लड़ा था। उस वक्त बीजेपी और संयुक्त शिवसेना ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। तब आदित्य को 88,962 वोट मिले थे, जबकि संयुक्त एनसीपी के उम्मीदवार एडवोकेट (डॉ.) सुरेश माने को 21,780 वोट मिले थे। आदित्य ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। संगठन में अमित सक्रिय
मनसे में अमित ठाकरे सक्रिय हैं। सोमवार को राजगड में पार्टी की अहम बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में मनसे नेताओं के संभावित नामों पर भी चर्चा की गई। बताया जाता है कि बैठक में अमित ठाकरे ने भी खुद चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इसका पार्टी के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।

READ ON APP