'हरियाणा चुनाव में मुझे हरवाने, खून-खराबा और मेरी हत्या कराने की रची गई साजिश', अनिल विज का प्रशासन पर गंभीर आरोप
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गत विधानसभा चुनाव में सहयोग करने के लिए सोमवार को कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस दौरान मंच से अपने संबोधन में अनिल विज ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में "मुझे हरवाने, चुनाव में खून-खराबा करने और यहां तक की मेरी हत्या करवाने की भी साजिश रची गई"।
विज ने इस दौरान चुनाव में साथ नहीं देने वाले वालों को "गद्दार" बताया। कार्यक्रम में विज का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और चुनाव में मेहनत करने वालों को सम्मान भी दिया।
तथाकथित "गद्दारों" के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की फोटो अपने सोशल मीडिया पर लगाने का कोई हक नहीं है। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुख्यमंत्री की फोटो हटाएं।
अनिल विज यहीं नहीं रुके। उन्होंने मंच से अपने संबोधन में अफसरशाही को भी जमकर निशाने पर लिया और गंभीर आरो लगाते हुए कहा, "कुछ गद्दारों के साथ मिलकर अधिकारियों ने मुझे हरवाने की भरसक कोशिश की। मेरे कार्यक्रमों में खून-खराबा करवाने की कोशिश हुई। मेरी हत्या तक की साजिश हुई। किसान यूनियन का झंडा और डंडे लिए लोग मेरी जनसभा में घुस गए। लेकिन, जनता ने मेरा साथ दिया।
विज ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है और जनता जब आपका साथ दे, तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। शायद यह बात मेरे विरोधियों को नहीं पता थी, इसलिए वे लगातार साजिशें रचे जा रहे थे, लेकिन उनकी सभी साजिशें धराशायी हो गईं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)