BJP ने झारखंड चुनाव में 68 में से 33 टिकट राजनीतिक परिवार के लोगों को दिए: कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘परिवारवाद’ टिप्पणी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) खुद परिवारवाद की राजनीति में शामिल है और वह झारखंड विधानसभा चुनाव में जिन 68 सीट पर चुनाव लड़ रही है उनमें से 33 सीट पर राजनीतिक परिवार से संबंधित लोगों को टिकट दिए हैं।
बीजेपी राज्य की 81 विधानसभा सीट में से 68 पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीट अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिन में गढ़वा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ‘परिवारवाद’ की राजनीति में विश्वास करते हैं।
यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्रीनेत ने कहा, ‘‘झारखंड में बीजेपी ने 68 में से 33 टिकट उन लोगों को दिए हैं जो राजनीतिक परिवारों से आते हैं। उदाहरण के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की पुत्रवधू और चंपई सोरेन के बेटे को टिकट दिया गया। इसलिए बीजेपी को ‘परिवारवाद’ के बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है।’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया रोककर बैठी है जिसे जारी करने पर राज्य के विकास में तेजी आ सकती थी।
उन्होंने दावा किया कि झारखंड में गठबंधन सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है और उसका पांच साल का रिपोर्ट कार्ड उपलब्धियों से भरा है।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की लगभग 57 लाख महिलाओं को मैय्यन सम्मान योजना के तहत 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं, जिसे यहां दोबारा गठबंधन सरकार बनने के बाद बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को झारखंड में होंगे और राज्य के और विकास का प्रारूप पेश करेंगे।
पीटीआई के इनपुट के साथ