कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद कहा कि बिहार में ‘महागठबंधन’ के घटक दल बातचीत करके मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला कर लेंगे।
उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने ‘हाईजैक’ कर (बंधक बना) लिया है और इस बार राज्य में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन की सरकार बनेगी।
बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के गठजोड़ को ‘महागठबंधन’ के नाम से जाना जाता है। अब इसके घटक दलों की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी।
खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार तथा आरजेडी नेता मनोज झा और संजय यादव भी उपस्थित थे।
बैठक के बाद खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और उसके अवसरवादी ‘ठगबंधन’ से बिहार को मुक्ति मिलेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएं, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।’’
आरजेडी नेता तेजस्वी ने बैठक के बाद कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई और अब महागठबंधन की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी।
मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं आप लोग (पत्रकार) क्यों चिंतित रहते हैं चेहरे को लेकर? बातचीत करके सारी चीजें सामने आ जाएंगी। आप लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।’’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘जब तय होगा तो आप लोगों को बुलाकर बताएंगे।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘नीतीश जी हाईजैक हो चुके हैं। अमित शाह जी ने बोला कि नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन यह नहीं कहते कि मुख्यमंत्री वह बनेंगे।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी।
कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्लावरू ने कहा, ‘‘आज की बैठक शुरुआत थी। 17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक है। उसमें जो काम आज शुरू हुआ है, उसे सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति बन गई तो, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ मिलकर सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक बहुत अच्छी रही और हम एकजुटता के साथ राजग सरकार से लड़ेंगे। बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। हम इन सभी विषयों पर बिंदुवार तरीके से आगे बढ़ेंगे... हम अलग-अलग तारीखों पर बैठेंगे और सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।’’ बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।