Jio का किफायती प्लान - 336 दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 24 जीबी डेटा के साथ मिलेगा इतना सब
pc: timesbull
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान और ऑफर्स लेकर आती रहती है। जियो के प्लान यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। जियो का नेटवर्क देश के कोने-कोने में उपलब्ध है। यही वजह है कि रिलायंस जियो के प्लान यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। कुछ समय पहले ही जियो ने अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
चौंकाने वाली बात यह है कि जियो के प्लान महंगे होने के बाद यूजर्स जियो का ही नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। जियो के 395 रुपये और 1559 रुपये वाले प्लान जो अनलिमिटेड 5G के साथ आते हैं, अब उपलब्ध नहीं हैं।
टैरिफ बढ़ोतरी के बाद रिलायंस जियो के वैल्यू प्लान की कीमत 189 रुपये, 479 रुपये और 1899 रुपये हो गई है। टैरिफ बढ़ोतरी से पहले 185 रुपये वाले प्लान की कीमत 155 रुपये थी।
1899 रुपये वाले प्लान की कीमत पहले 1559 रुपये हुआ करती थी। अगर आप जियो के ग्राहक हैं और अपने लिए कोई अच्छा लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आज हम आपके लिए 336 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो प्लान लेकर आए हैं। जियो के इस प्लान में इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
तो आइए जानते हैं प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में:-
रिलायंस जियो का 1899 रुपये वाला प्लान रिलायंस जियो का 1899 रुपये वाला प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान करीब 11 महीने की वैलिडिटी दे रहा है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यानी आप 11 महीने तक आराम से बात कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में 3600 एसएमएस और 24GB डेटा मिलता है। प्लान में मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी कर सकते हैं।
अन्य फायदों की बात करें तो प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। जियो के ये प्लान पूरे भारत के यूजर्स को ऑफर किए जा रहे हैं।
ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छे हैं जो सिर्फ कॉलिंग बेनिफिट चाहते हैं और कम कीमत में अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं।
रिलायंस जियो का 479 रुपये वाला प्लान यह जियो प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 6GB डेटा और 1000 SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का लाभ मिलता है।