IPL 2025- इन भारतीयों ने खेले हैं सबसे ज्यादा T-20 मैच, जानिए इनके बारे में

Hero Image

By Jitendra Jangid- दोस्तो दुनिया के किसी भी एथलिट के लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत ही गर्व की बात हैं और अगर फिर इसमें वो महारत हासिल करले तो वो सोने पर सुहागा होता हैं, अगर हम बात करें क्रिकेट की तो भारत में इसे त्योहार के रूप में माना जाता हैं और इसके खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता हैं, हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं, आइए जानते हैं किन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं-

धोनी 400 T20 मैच तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय बने

इस उपलब्धि के साथ, धोनी 400 या उससे अधिक T20 मैच (IPL और अंतर्राष्ट्रीय खेल सहित) खेलने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।

रोहित शर्मा – 456 टी20 मैच

दिनेश कार्तिक – 412 टी20 मैच

विराट कोहली – 408 टी20 मैच

एमएस धोनी – 400 टी20 मैच (25 अप्रैल, 2025 तक)

रवींद्र जडेजा – 340 टी20 मैच

धोनी की टी20 क्रिकेट में लंबी अवधि और प्रभाव, खासकर आईपीएल में, पीढ़ियों को प्रेरित करता रहता है।

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [tv9hindi]