उत्तर प्रदेश के 3 जिलों में नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा

Hero Image

Uttar Pradesh : रेलवे बोर्ड ने बहराइच उतरौला और खलीलाबाद रेलवे लाइनों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनाएगी। बलरामपुर में रेलवे लाइन बनाने के लिए अभी तक कोई आदेश नहीं आया है लेकिन बहराइच में जमीन अधिग्रहण के लिए राजपत्र जारी किया गया है।

 2014 में सर्वे के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई थी और इस वर्ष बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर के 80 किलोमीटर रेलवे मार्ग के लिए 620 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा इस रेलवे लाइन पर 32 नए स्टेशन का प्रस्ताव है जिसमें छह नए स्टेशन बनाए जाएंगे। बलरामपुर के हंसुवाडोल गांव में पहला हाल्ट स्टेशन बनाने का विचार है जबकि बहराइच और श्रावस्ती में दस नए स्टेशन बनाने की योजना है। बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा साथ ही कई अन्य स्थानों पर स्टेशन और हाल्ट स्टेशन बनाए जाएंगे।  रेलवे लाइन बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ी जमीन चाहिए जबकि स्टेशनों के निर्माण के लिए 100 मीटर चौड़ी जमीन चाहिए।