सलमान नहीं, लॉरेंस बिश्नोई बना युवाओं का नया हीरो, ई-कॉमर्स ऐप पर बिक रही गैंगस्टर की टी-शर्ट

Hero Image

Lawrence Bishnoi : जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम इन दिनों चर्चा में है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में है और उसके नाम पर कई बार सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दिए जाने की खबरें आ चुकी हैं। अब ताजा खबर ऐसी है जो आपको हैरान कर सकती है। इस मामले में मशहूर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो जांच के घेरे में आ गया है और लोग इस पर भड़के हुए हैं। मशहूर ई-कॉमर्स वेबसाइट मीशो को अपने प्रोडक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

बिकने लगे Lawrence Bishnoi के टीशर्ट

दरअसल, एक इंटरनेट यूजर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐप के पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया था और उस प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे कपड़ों पर आपत्ति जताई थी। जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सही भी ठहराया है। ई-कॉमर्स ऐप पर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के प्रिंट वाली टी-शर्ट खुलेआम बिक रही हैं। फिल्ममेकर अलीशान जाफरी ने इस मुद्दे को उठाया और अपने एक्स हैंडल पर इन टी-शर्ट की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने इसके नीचे लिखा कि यह भारत का लेटेस्ट ऑनलाइन कट्टरपंथ है।

मिशो पर भड़के यूजर्स

यह बहुत खतरनाक है कि गैंगस्टर (Lawrence Bishnoi) की तस्वीर वाली टी-शर्ट ऑनलाइन बेची जा रही है और वह गैंगस्टर शब्द वाली बच्चों की टी-शर्ट बेच रही है। मीशो पर ऐसी टी-शर्ट की बिक्री के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला, लोगों ने इस लोकप्रिय प्लेटफॉर्म को आड़े हाथों लिया। लोगों ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है और देश में बच्चों को गैंगस्टर वाली टी-शर्ट बेची जा रही है, जो बहुत ही शर्मनाक बात है। एक व्यक्ति ने तो यहां तक लिख दिया कि “गैंगस्टर संस्कृति भारत को नष्ट कर देगी।” लोगों ने यहां तक कहा कि गैंगस्टर 168 रुपये से लेकर 200 रुपये की रेंज में हर घर तक पहुंचाए जा रहे हैं।

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी मिल रहे टीशर्ट

जब हमने फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे मशहूर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर (Lawrence Bishnoi) थीम वाले आइटम सर्च किए, तो पाया कि फ्लिपकार्ट ने भी इसे लिस्ट किया हुआ है। फ्लिपकार्ट पर यह टी-शर्ट 64 प्रतिशत की छूट के बाद 249 रुपये में बेची जा रही है। दोनों डिजाइन में एक ही तस्वीर है जिसमें गैंगस्टर ने नारंगी रंग की टी-शर्ट और काले रंग की हुडी पहनी हुई है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और उसका सिंडिकेट अपराध की दुनिया में इतना चर्चित हो चुका है कि ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर के बाद अब शॉपिंग के तरीकों में भी इसे शामिल किया जा रहा है।

मीशो पर लगा आरोप तो लेना पड़ा एक्शन

यह मामला इतना गंभीर था कि मीशो को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना पड़ा और अपने प्रोडक्ट को प्लेटफॉर्म से वापस लेना पड़ा। जहां सुबह 3-4 घंटे पहले मीशो पर “लॉरेंस बिश्नोई” सर्च करने पर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की फोटो के साथ गैंगस्टर लिखे टी-शर्ट को खरीदने का ऑप्शन मिल रहा था, वहीं अब ये टी-शर्ट उसके सभी प्लेटफॉर्म से गायब हैं।