WATCH: 'मैडम रोहित को कैप्टन करो', फैन ने भारी भीड़ में की नीता अंबानी से अपील

Hero Image

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए बेशक रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल रहा है लेकिन इसके बावजूद उनके फैंस उनके लिए आवाज़ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़रहे हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में तब देखने को मिला जब रोहित के एकसमर्थक ने मुंबई इंडियंस की सह-मालिक नीता अंबानी से रोहित को फिर से कप्तान बनाने की मांग की।