Travis Head ने निकाली Jofra Archer की हेकड़ी, खड़े-खड़े मारा 105 मीटर का मॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO
Travis Head 105M Six:IPL 2025 का दूसरा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां एक बार फिर ट्रेविस हेड (Travis Head) का तूफान देखने को मिला। ट्रेविस हेड ने SRH को तूफानी शुरुआत दिलाई और इसी बीच RR के स्टार बॉलर जोफ्र आर्चर (Jofra Archer) को 105 मीटर का महामॉन्स्टर छक्का जड़ दिया।
Next Story