योगी आदित्यनाथ ने कहा- आतंक के ज़हरीले नुकीले दांत कुचले जाएंगे, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले | cliQ Latest

Hero Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। यह हमला हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया था, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया। मुख्यमंत्री ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों और उनके सरपरस्तों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

आतंक के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस, पीड़ित परिवार को सरकार का साथ

कानपुर में शुभम द्विवेदी के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए हमले को ‘कायराना और क्रूर’ बताया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद भारत में अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है और राज्य सरकार इसकी जड़ तक सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “आतंक के ज़हरीले नुकीले दांत कुचले जाएंगे।”

मुख्यमंत्री ने शुभम की पत्नी और पिता से बातचीत कर ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि शुभम अपने परिवार का इकलौता बेटा था और कुछ ही महीने पहले उसकी शादी हुई थी। योगी ने इस हमले के दौरान हिंदू प्रतीकों के अपमान को भी अमानवीय और बर्बर करार दिया।

घटना के बाद केंद्र की कड़ी प्रतिक्रिया, पाकिस्तान पर कार्रवाई

यह हमला पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसारन में हुआ था। हथियारबंद आतंकियों ने वहां पिकनिक मना रहे, घुड़सवारी कर रहे और खाने-पीने में लगे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस घटना के वीडियो में जहां-तहां पड़ी लाशें और जान बचाकर भागती महिलाएं देखी गईं। पुलिस, स्थानीय लोग, एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में ‘इंडस वाटर ट्रीटी’ को निलंबित करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा अन्य कूटनीतिक कदम भी तय किए गए हैं। गुरुवार को सभी दलों की बैठक बुलाई गई है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट प्रतिक्रिया दी जा सके।

शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार रात कानपुर पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्रीगण और विधायक भी मौजूद रहे।

The post appeared first on .