01 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

Hero Image

भागलपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 01 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी डीएसपी टू राकेश कुमार चौधरी ने बुधवार को दी।

डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी, छिनतई के हॉट-स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में बीते 22 अप्रैल को बबरगंज थाना के दिवा गश्ती दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सकरुल्लाचक कुंआ के पास से एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में युवक के पास से 01 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया तथा उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार व्यक्ति शुभम सोनार उर्फ छेदी पूर्व में हत्या के 02 कांड में आरोपित है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार, देव कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

The post appeared first on .