सिरसा में होमगार्ड जवान ने बरपाया रोडरेज का कहर,एसपी ने किया बर्खास्त
सिरसा, 22 अप्रैल (हि.स.)। डबवाली के एसपी ने वाहनों को टक्कर मारकर धौंस दिखाने के मामले में एक होमगार्ड जवान को बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को तेज रफ्तार कार चालक ने कॉलोनी रोड पर कई वाहनों को टक्कर मारी फिर धौंस दिखाने लगा। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और सडक़ पर ही कुछ देर के लिए धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे होमगार्ड के जवान को ले गई। इस मामले में पुलिस की किरकिरी होती देख एसपी ने आरोपी होमगार्ड के जवान को बर्खास्त कर दिया।
पूर्व पार्षद लवली मेहता ने बताया कि सोमवार रात एक तेज गति कार कॉलोनी रोड से गुजरी और कई वाहनों को टक्कर मारी। गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति कार की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती। लवली मेहता के मुताबिक कार चालक की वजह से सडक़ पर हाहाकार मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने कार चालक को किसी तरह काबू किया और फिर उसकी परेड भी की। बाद में यह पता चला कि कार चालक डबवाली पुलिस में होमगार्ड के रूप में नारकोटिक्स विभाग में तैनात है। इस कार चालक को पुलिस कर्मचारी वहां से ले गए लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद वह अपने अन्य साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ फिर मौके पर आ पहुंचा। पुलिसकर्मी लोगों को धौंस दिखाने लगे, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस होमगार्ड जवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इन लोगों ने कुछ देर तक सडक़ पर धरना भी दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को किसी तरह शांत किया। इस दौरान जिन लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हुए उनसे जिस प्रकार से पुलिस ने व्यवहार किया और पूरे हंगामे से जो स्थिति उत्पन्न हुई उससे पुलिस कार्यप्रणाली की काफी किरकिरी भी हुई। इसी बीच एसपी डबवाली ने मामले का संज्ञान लेते हुए होमगार्ड के जवान को बर्खास्त कर दिया। एसएचओ सिटी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि होमगार्ड के जवान को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लापरवाही से कार चलाने व अन्य मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma
The post appeared first on .