Google पर एक गलती, हो जाएंगे कंगाल, पछताने के अलावा नहीं बचेगा कुछ
हमें किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेनी होती है या कुछ सर्च करना होता है तो हम गूगल कर लेते हैं। Google एक पॉपुलर सर्च इंजन है। हालांकि गूगल पर सर्च करते वक्त सावधान रहने की भी जरूरत है। अगर आपने सावधानी नहीं रखी तो आपको पछताना पड़ सकता है। आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। गूगल पर की गई एक गलती की वजह से कई लोगोंं को लाखों की चपत लग चुकी है। दरअसल, गूगल पर लोग कई बार कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर भी सर्च करते हैं लेकिन ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है।
महंगी पड़ सकती है यह गलती:
कई बार लोग गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च कर उस पर कॉल करते हैं लेकिन ऐसा करना कई बार महंगा साबित होता है। दरअसल, साइबर क्रीमिनल्स कई मशहूर और पॉपुलर कंपनियों के कस्टमर केयर से मिलते—जुलते नंबर गूगल पर लिस्ट करा देते हैं। जब कोई यूजर उन नंबर्स पर कॉल करता है तो वह कॉल साइबर क्रीमिनल्स के पास जाता है और यूजर ठगी का शिकार हो जाता है। जब यूजर कस्टमर केयर का अधिकारी समझ कर बात करते हैं वह आपको विश्वास दिलाते हैं कि वह कस्टमर केयर की हेल्पलाइन से बोल रहे हैं। आपको अपनी बातों में फंसाकर ओटीपी लेकर या आपकी अन्य निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं और आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं।
यूजर्स ऐसे फंसते हैं साइबर क्रीमिनल्स के जाल में:
जब कोई यूजर कस्टमर केयर के चक्कर में फंस जाते हैं तो साइबर फ्रॉड रिमोट कंट्रोल ऐप से भी उनके साथ ठगी कर लेते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन साइबर क्रीमिनल्स यूजर्स को मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं या लिंक भेजते हैं। इससे यूजर का मोबाइल वह अपने कंट्रोल में ले लेते हैं और बैंक अकाउंट में सेंध लगा देते हैं।
कोई भी ऐप न करें डाउनलोड:
इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर न लें। इसके बाजय कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही नंबर लें। साथ ही किसी ने कहने से कोई एप अपने मोबाइल में डानलोड न करें। ये रिमोट कंट्रोल एप हो सकती है। थोड़ी सी समझदारी दिखाकर आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं।
ऐसे बचें:
थोड़ी सी सावधानी से ही आप साइबर ठगी से बच सकते हैं। बता दें कि कोई भी बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर आपसे आपके बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल, ओटीपी व पिन नहीं मांगता। अगर कोई आपसे इस तरह की जानकारी मांगता है तो या बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद करने की धमकी दे तो तुरंत समझ जाएं कि यह कोई फ्रॉड है और तुरंत फोन काट दें।
Read More