Hero Image

कहीं मोबाइल में गलत चीजें तो नहीं देख रहा आपका बच्चा, ये 8 लक्षण दिखते ही तुरंत हो जाएं सतर्क

स्मार्टफोन हमारी लाइफ और लाइफस्टाइल का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। मोबाइल में कई तरह की ऐप्स हैं जो लोगों के मनोरंजन का बड़ा साधन बन गई हैं। लोग मोबाइल पर फिल्में, वीडियो और कई तरह के कंटेंट देखते हैं। बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों को भी स्मार्टफोन या मोबाइल की लत लग गई है। कोरोना काल के बाद से तो बच्चों में मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ गया है। वहीं इंटरनेट पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। ऐसे में बच्चों पर ध्यान देना भी जरूरी है कि वे मोबाइल में क्या देख रहे हैं।

बच्चे क्या देख रहे हैं मोबाइल पर:
इंटरनेट पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। कई स्क्रॉल करते वक्त एडल्ट कंटेंट भी सामने आ जाता है। ऐसे में जब बच्चों के हाथ में मोबाइल में होता है तो माता—पिता को यह चिंता सताती रहती है कि बच्चे कोई गलत कंटेंट ना देख लें। ऐसे में बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी के होने से उनके पैरेंट्स की जिम्मेदारी बढ़ा जाती है।

अगर बच्चों में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क:

आप बच्चों पर नजर रखें और मोबाइल या स्मार्टफोन यूज करते वक्त अगर उनमें आपको कुछ बदलाव या लक्षण नजर आएं तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

—क्या वो आपकी बातचीत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और रिप्लाई नहीं कर रहें हैं?

—होम वर्क और घरेलू काम को इग्नोर करना।

—फोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री में रिस्की कंटेंट मिलना या फिर ब्राउजिंग हिस्ट्री का डिलीट मिलना।

—मांगने पर अपना स्मार्टफोन नहीं देना और उसके लिए लड़ाई तक करना।

—किसी भी घरेलू कार्यक्रम में शामिल नहीं होना और नॉन-डिजिटल एक्टिविटी का कम होना।

—फोन को यूज करने के लिए अलग कमरे में जाना।

—स्मार्टफोन में ऑन करें ये सेटिंग।

तुरंत ऑन कर दें यह सेटिंग:
अगर आपको भी बच्चों में ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत उनके फोन में पैरेंटल कंट्रोल ऑन कर देना चाहिए। इस सेटिंग को ऑन करते ही बच्चों फोन में कंटेंट फिल्टर, यूज लिमिट और मिनिटरिंग जैसी कई सुविधाएं आपको मिल जाएंगी। इससे आपका बच्चा कोई गलत कंटेंट नहीं देख पाएगा। जानते हैं इस सेटिंग को कैसे ऑन कर सकते हैं।

—सबसे पहले आपको Google Play App पर जाना होगा।

—यहां आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा, जो दाईं ओर टॉप कॉर्नर पर मिलेगा।

—इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा और Family पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Parental Control का ऑप्शन मिलेगा।

—यहां क्लिक कर आप फोन में पैरेंटल कंट्रोल को एक्टिवेट कर सकते हैं।

—आपको इसके लिए एक पिन एंटर करना होगा। अब आप चुन सकते हैं कि किस तरह के कंटेंट फोन में दिखेंगे और कैसे नहीं।

Read More

READ ON APP