'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर्स के आरोपों और शो से जुड़े विवाद पर पहली बार बोले असित मोदी

Hero Image
Getty Images असित मोदी ने पहली बार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल से जुड़े विवादों पर बात की है

करीब 17 साल से टेलीविज़न शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोकप्रिय बना हुआ है. हालांकि, इस दौरान सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी को सराहना के साथ-साथ आलोचनाओं को भी झेलना पड़ा है.

एक के बाद एक कई कलाकारों ने ये शो छोड़ दिया. वहीं, कई कलाकारों ने मेकर्स पर यौन और मानसिक उत्पीड़न तक के आरोप लगाए. लेकिन अब पहली बार असित मोदी ने सीरियल से जुड़े विवादों पर चुप्पी तोड़ी है.

' को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा है कि उन्हें तारक मेहता के उल्टा चश्मा में काम कर चुके सितारों की ओर से लगाए गए आरोपों पर बुरा तो लगता है, लेकिन वो उन सबको माफ़ कर चुके हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का प्रसारण साल 2008 से हो रहा है. अब तक इसके 4 हज़ार 370 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं.

BBC

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें

BBC असित मोदी ने क्या कहा?
Getty Images

ये सीरियल अब भी चल रहा है, लेकिन इसके कई मशहूर कलाकार सीरियल से अलग हो गए हैं और कुछ अब इस दुनिया में नहीं हैं.

साल 2023 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो उस समय जाँच के घेरे में आ गया था जब इसमें काम करने वालों ने वेतन न मिलने और सेट पर गलत व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

असित मोदी से पूछा गया कि क्या प्रोड्यूसर के तौर पर उन्हें इन आरोपों ने परेशान नहीं किया. इसपर उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी अपने एक्टर्स से नाता नहीं तोड़ा. अगर कोई दिक्कत थी तो वे हमेशा मुझसे कह सकते थे. मैं हमेशा बेहद ईमानदार रहा और शो को सबसे आगे रखा. मैंने कभी अपने फ़ायदे का नहीं सोचा. इस तरह के मामलों से मैं परेशान तो होता हूं, लेकिन ये ज़िंदगी का हिस्सा हैं."

उन्होंने ये भी कहा कि भले ही उनके बारे में काफ़ी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन वो किसी के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे.

असित मोदी ने कहा, "जो एक्टर्स गए, वे मेरे ख़िलाफ़ बोल रहे हैं. ठीक है कोई बात नहीं. मैं उनके ख़िलाफ़ कुछ नहीं बोलूंगा. उन लोगों ने मेरे शो में काम किया है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सफलता में उनका योगदान रहा है. भले ही मैंने ये शो बनाया, लेकिन ये सबके प्रयासों से लोकप्रिय बना. मैं अकेले ये सब नहीं कर पाता. हम एक ट्रेन की तरह हैं. कुछ डब्बे बेपटरी हो जाएं तो भी ट्रेन चलती रहती है. मुझे भी बुरा लगता है, लेकिन मैं उन लोगों को माफ़ कर देता हूं. क्योंकि अगर मैंने अपने दिल में कोई दुर्भावना पाली तो मैं खुश नहीं रह सकता और लोगों को भी नहीं हंसा सकता."

तारक मेहता की सफलता पर असित मोदी क्या बोले Getty Images असित मोदी ने शो की सफलता को टीम का प्रयास बताया, ये तस्वीर साल 2012 की है.

ये हास्य धारावाहिक मशहूर गुजराती लेखक तारक मेहता के गुजराती क्षेत्रीय मैगज़ीन के साप्ताहिक कॉलम "दुनिया ने उढ़ा चस्मा" से प्रेरित कॉमेडी शो है.

जेठालाल गड़ा, दया बेन, तारक भाई, बबीता जी, टप्पू, चंपक लाल, अय्यर भाई, रोशन सोढ़ी, हंसराज हाथी, भिड़े, नट्टू काका, बाघा, अब्दुल, पत्रकार पोपटलाल जैसे चरित्र लोगों की ज़ुबान पर सालों से हैं.

सीरियल के केंद्र में गोकुलधाम सोसायटी और इसमें रहने वाले विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों का जीवन है. सोसायटी में रहने वाले लोगों ने धीरे-धीरे भारत के घरों में अपनी जगह बना ली. लोगों ने इस सीरियल पर जम पर अपना प्यार लुटाया.

असित मोदी सीरियल की इस सफलता को इसमें काम करने वाले सभी कलाकारों से जोड़ते हैं.

स्क्रीन मैग़ज़ीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जब कोई शो लोकप्रिय होता है तो ये पूरी टीम का प्रयास होता है. सभी ने बहुत मेहनत से काम किया. मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें कोई परेशानी न हो. मेरा ध्यान सब को एकजुट रखने में है. अगर वे भी अपने काम के प्रति गंभीर हैं तो कई मसले उठेंगे ही नहीं."

जब 'तारक भाई' ने अचानक छोड़ा शो Getty Images शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर पर असभ्य भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.

एक तरफ़ सीरियल और इसके कलाकारों को लोकप्रियता मिली, वहीं ये सीरियल धीरे-धीरे विवादों से घिरता रहा.

सीरियल में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफ़र मिस्त्री बंदीवाल ने करीब दो साल पहले निर्माताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. हालांकि, निर्माताओं ने इसे ख़ारिज किया.

वहीं, शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 14 साल तक तारक मेहता का किरदार निभाया.

सीरियल के प्रमुख पात्र जेठालाल के दोस्त और लेखक तारक मेहता के किरदार के रूप में शैलेश काफ़ी लोकप्रिय हुए थे.

लेकिन साल 2022 में वे एकाएक सीरियल छोड़कर चले गए.

बाद में ये बात सामने आई कि शैलेश ने निर्माताओं के साथ मनमुटाव के कारण शो छोड़ दिया था. मामला था बकाया पैसे के भुगतान का. शैलेश लोढ़ा ने बाद में निर्माताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर किया.

काफ़ी समय बाद शैलेश लोढ़ा ने '' को दिए एक साक्षात्कार में इसके पीछे की कहानी बताई थी.

शैलेश लोढ़ा ने कहा, "बात आत्मसम्मान की थी."

उन्होंने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करते हुए ही वो चैनल के दूसरे कॉमेडी शो में बतौर मेहमान शामिल हुए. लेकिन ये बात प्रोड्यूसर (असित मोदी) को रास नहीं आई और उन्होंने असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया. हालांकि, उन्होंने सेट पर जाना जारी रखा, मगर बाद में बात नहीं बनी और उन्होंने अंततः शो छोड़ दिया.

पैसों के लिए विवाद हुआ तो उन्होंने क़ानून का सहारा लिया और फिर अदालत में उनकी बकाया राशि जमा कराई गई.

'दया भाभी' की वापसी पर असित मोदी ने क्या बताया Getty Images दिशा वकानी ने साल 2017 में छोड़ दिया था शो

सीरियल की सबसे चर्चित किरदार दयाबेन की भूमिका दिशा वकानी ने निभाई थी.

लेकिन 2017 से वे सीरियल का हिस्सा नहीं थीं. सीरियल के निर्माताओं ने लंबे समय तक दर्शकों को बार-बार इस भ्रम में रखा कि दिशा वकानी की वापसी होगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

दिशा वकानी ने 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और फिर वापस नहीं लौटीं. ऐसी भी ख़बरें आई कि दिशा ने पेमेंट बढ़ाने की मांग रखी थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.

लेकिन दया बेन की वापसी कब होगी. इसपर अब असित मोदी ने खुद जवाब दिया है.

उन्होंने स्क्रीन से कहा, "शो की लोकप्रियता आज भी बनी हुई है. मैं मानता हूं कि लोग शिकायत करते हैं कि जबसे दया भाभी गई हैं, उन्हें शो में मज़ा नहीं आ रहा. मैं जल्द ही दया भाभी को वापस लाऊंगा."

"राइटर्स और एक्टर्स की पूरी टीम दया भाभी की कमी को भरने की पूरी कोशिश कर रही है. दया भाभी जल्द लौटेंगी. हम तो सिर्फ़ ये प्रार्थना कर सकते हैं कि दिशा वकानी ही लौट आएं. वो आज भी मेरी छोटी बहन और परिवार की तरह हैं. उनके लिए लौटना मुश्किल हो सकता है. मैंने इस किरदार के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है और आपको इस बारे में जल्द पता चल जाएगा. उन्हें शो छोड़े पाँच साल हो गए, लेकिन हम उन्हें आज भी याद करते हैं. वो अपने साथी कलाकारों और क्रू की बहुत परवाह करती थीं. हम चाहते हैं कि कोई दिशा वकानी जैसी ही मिले."

टप्पू का सीरियल छोड़ना Getty Images सीरियल की शुरुआत से टप्पू का किरदार भव्य गांधी (दाएं) ने निभाया लेकिन साल 2017 में उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया

सीरियल में जेठालाल और दया बेन के बेटे टप्पू के रूप में भव्य गांधी को दर्शकों से बहुत प्यार मिला.

टप्पू की सेना शो में बहुत मशहूर हुई. क़रीब नौ साल तक शो में बतौर बाल कलाकार काम करने के बाद भव्य गांधी ने शो को 2017 में अलविदा कह दिया.

वो बतौर कलाकार और आगे बढ़ना चाहते थे, जो उन्हें शो में रहकर नहीं मिल रहा था. इसलिए उन्होंने शो छोड़ अपने करियर की दूसरी पारी शुरू की.

उन्हें टप्पू के तौर पर रिप्लेस किया राज अनादकट ने. दर्शकों ने राज अनादकट को टप्पू के रूप में अपना लिया, लेकिन छह साल शो में रहने के बाद उन्होंने भी इसे 2022 में अलविदा कह दिया.

फ़िलहाल ये किरदार नीतीश भलूनी निभा रहे हैं.

वहीं, शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने मई 2021 में एक मेकअप वीडियो में जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया, जिस पर सोशल मीडिया में हंगामा मच गया.

उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग की गई. उन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत कई एफ़आईआर दर्ज हुए.

वीडियो पोस्ट करने के दूसरे ही दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगी थी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)