सफेद कोट पहनने पर उत्साहित दिखे एमबीबीएस के नये छात्र-छात्राएं

Hero Image

श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में ’वाइट कोट सेरेमनी’ व ’चरक शपथ’ का आयोजन हुआ। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से इस फाउंडेशन कोर्स के बाद बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) 130 छात्र-छात्राओं को वाइट कोट व कालेज बैज पहनाकर चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश की बधाई व शुभकामनाएं दी।

स्वास्थ्य मंत्री के हाथों वाइट कोट पहने जाने पर नवआगन्तुक छात्र और उनके अभिभावक काफी उत्साहित भी दिखाई दिये। जबकि छात्रों का बैज अलंकरण करने के साथ ही चरक शपथ दिलाई गई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि वाइट कोट सेरेमनी का मुख्य उद्देश्य मेडिकल और स्वास्थ्य-संबंधी क्षेत्रों में नए स्नातकों का स्वागत करना और छात्रों के डॉक्टर बनने की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है।

छात्रों को चिकित्सा पेशे के पेशेवर मानकों और जिम्मेदारियों को स्वीकार करने की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वास्थ्य मंत्री से पहले श्रीनगर विधायक के तौर पर स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स मिलाकर प्रदेश के 12 कॉलेजों में अब एमबीबीएस पढ़ाई करने के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल कूद प्रतियोगिताए हर साल होगी।

जिसमें हर साल अगल-अलग कॉलेजों में अंतर कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिताएं होगी। छात्रों के लिए हॉस्टल, फर्नीचर, पुस्तकें, खेल-कूद सहित तमाम सुविधाएं दी जा रही है। ई-लाइब्रेरी सहित हॉस्टलों में खाने से लेकर साफ पानी की पूरी सुविधाएं दी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह देश के 210 मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण कर चुके हैं। जहां 10 प्रतिशत बच्चे आईपीएस और आईएएस सहित विदेश सेवा में जा रहे है। जो कि बहुत अच्छी बात है। उन्हें खुशी है कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे भी बड़ी संख्या में एमबीबीएस कर रहे हैं। जो श्रेष्ठ भारत और सबका साथ सबका विकास का सपना पूरा कर रहा है।

प्रभारी प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि आज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और बेस चिकित्सालय में कई विकास कार्य हो रहे हैं। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।

उन्होंने प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को चिकित्सा शिक्षा में आगे बढ़ने की प्ररेणा दी। फाउंडेशन कोर्स की कोर्डिनेटर एवं एनॉटामी विभागाध्यक्ष ऋचा निरंजन द्वारा चरक-शपथ पढ़कर छात्रों को शपथ दिलाई गई।

समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। जबकि सीनियर छात्रों ने नये छात्रों के माथे पर तिलक लाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया।

READ ON APP